नमस्कार दोस्तों,
आज मैं उत्तर प्रदेश से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को आप लोगों से साझा करने जा रहा हूं। यहां पर मैं जो भी जानकारियां देने जा रहा हूं उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
- उत्तर प्रदेश में प्रथम विकलांग विश्वविद्यालय चित्रकूट में स्थापित किया गया ।
- गुरु गोविंद स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना उत्तर प्रदेश में की गई है।
- उत्तर प्रदेश का एकमात्र मुक्त विश्वविद्यालय राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन मुक्त विश्वविद्यालय है ।
- संगीत शिक्षा हेतु उत्तर प्रदेश का पहला संगीत महाविद्यालय भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय है।
- उत्तर प्रदेश का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है – इलाहाबाद विश्वविद्यालय
- उत्तर प्रदेश में बायोटेक पार्क कहां पर स्थापित किया गया है - लखनऊ में
- रानी लक्ष्मीबाई बांध कहां पर अवस्थित है - बेतवा नदी पर
- केंद्रीय उपोषण बगवानी संस्थान कहां पर उपस्थित है - लखनऊ में
- शस्य वानिकी का राष्ट्रीय शोध केंद्र अवस्थित है - झांसी में
- उत्तर प्रदेश के किस विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया गया - बनारस हिन्द विश्वविद्यालय
- शीलाधर मृदा विज्ञान संस्थान कहां पर स्थित है - इलाहाबाद में
- उत्तर प्रदेश के प्रमुख नकदी फसल गन्ना है ।
- कन्हैयालाल माणिकलाल केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा में स्थित है ।
- उत्तर उत्तर प्रदेश की परंपरागत भूमि मापन इकाई बीघा है ।
- उत्तर प्रदेश में जिन किसानों के पास 1 हेक्टेयर से कम भूमि है उन्हें सीमांत कृषक कहा जाता है ।
- राष्ट्रीय कथक संस्थान लखनऊ में स्थित है ।
- उत्तर प्रदेश में जैन एवं बौद्ध धर्म दोनों का प्रसिद्ध तीर्थ कौशांबी है ।
- भारत कला भवन संग्रहालय वाराणसी में स्थित है ।
- 1उत्तर प्रदेश के नरौरा जिले में नाभिकीय ऊर्जा परियोजना स्थित है ।
- उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा वन्य जीव विहार हस्तिनापुर में है ।
- उत्तर प्रदेश का प्रमुख लोकगीत बिरहा है ।
- कार्तिक एक लोक नृत्य जो बुंदेलखंड का है ।
- धुरिया लोक नृत्य का संबंध बुंदेलखंड से है ।
- हिंदुस्तानी एकेडमी इलाहाबाद में स्थित है ।
- परहिया जनजाति उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में निवास करती है ।
- करमा लोकनृत्य सोनभद्र जिले के क्षेत्र से संबंधित है ।
- सैयद सालार मेला का आयोजन बहराइच में होता है ।
- उत्तर प्रदेश की सर्वाधिक लम्बी नहर शारदा नहर है।
- उत्तर प्रदेश की गोकुल बैराज परियोजना एक पेयजल परियोजना है।
- आगरा में स्थित दयाल बाग राधा स्वामी पंथ से सम्बन्धित है ।
- भारतेन्दु नाट्य अकेडमी झांसी में है।
- उ०प्र० की जौनसारी जनजाति बहुविवाह प्रथा का पालन करती है।
- काशी विद्यापीठ के संस्थापक बाबू शिव प्रसाद गुप्ता है ।
- सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर देवा शरीफ बाराबंकी में मेला लगता है ।
- सारनाथ वाराणसी में स्थित है ।
- उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर तथा झांसी में लाल मिट्टी पायी हैं ।